18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को tobacco नहीं दिया जाएगा
सऊदी सरकार ने लोगों की स्वास्थ्य के मद्देनजर एक नया फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को tobacco नहीं दिया जाएगा। साथ ही उस स्थान पर भी स्मोकिंग करने से मना किया गया है जहां पर बच्चे मौजूद हो।
सिगरेट जैसी खिलौने पर भी पाबंदी लगा दी गई
बता दें कि सिगरेट जैसी खिलौने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। सरकार का कहना है कि ऐसे खिलौने देखकर बच्चों को मन में cigarette पीने की उत्तेजना बढ़ती है। बच्चों के माता-पिता ने इस फैसले का स्वागत किया है।
टैक्स भी लगा दिया गया
tobacco products पर टैक्स भी लगा दिया गया है। सऊदी सरकार ने anti-smoking clinics खोला गया है ताकि लोगों को स्मोकिंग छोड़ने में मदद मिल सके। वहीं helpline 937 पर मदद के लिए कॉल भी किया जा सकता है।