उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि अगर कोई व्यक्ति एयरक्राफ्ट पर उचित तरीके से मास्क नहीं लगाता है या कोरोना के किसी भी नियम का उल्लंघन करता है तो पहले उसे चेतावनी दी जाएगी। लेकिन इसके बावजूद भी अगर वह नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
Delhi high court के आदेश अनुसार ऐसे यात्रियों के टिकट रद्द और फ़्लाइट से उतारे जा सकते हैं. इस नियम को DGCA ने भी प्रमुखता से सारे AIRLINE कम्पनी को पालन करने को कहा हैं.
Attention Passengers!
While travelling, make sure you follow all the protocols and take all the necessary precautions to make sure you and people are you are safe from #COVID_19. pic.twitter.com/PbapUjRtwO
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) March 18, 2021
इन नियमों के बिना भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं
वहीँ बाहर से आने वाले यात्रियों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। भारत में प्रवेश के लिए उनके पास 72 घंटे के अंदर का ओरिजिनल नेगेटिव पीसीआर टेस्ट आवश्यक है। एयर सुविधा पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा। एयर सुविधा पोर्टल पर नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट जमा करना होगा। सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म और पीसीआर टेस्ट का प्रिंट आउट भी रखना होगा।
https://twitter.com/FlyWithIX/status/1372787552415969290?s=20