New income tax slab announced. 1 फरवरी को पेश हुए नए बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है. नए टैक्स्लव के अनुसार अब ₹700000 तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा वही 15 लाख से ऊपर की कमाई पर 30% का टैक्स लोगों को देना होगा. आइए जानते हैं विस्तार से New Income tax slab के बारे में.
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब बजट में वह अंत समय आ गया है जिसका इंतजार सबको था और इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर हमने आम लोगों को खासकर मध्यम वर्गीय परिवार को नया तोहफा दिया है.
आगामी वित्त वर्ष में भी नए और पुराने टैक्स मेथड जारी रहेंगे लेकिन अब टैक्स छूट की सीमा को बढ़ा दिया गया है. नए इनकम टैक्स मेथड से अगर आप अपना फाइलिंग करते हैं तो आपको जहां पहले 500000 तक कोई टैक्स भरने की जरूरत नहीं होती थी वहीं अब उसमें ₹700000 तक के कमाई पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा.
पुराना इनकम टैक्स मेथड का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति अब ₹300000 तक के छूट का लाभ उठा सकेगा. और उसको अब नए टैक्स स्लैब के आधार पर टैक्स भरना होगा. आपको बताते चलें कि यह छूट पहले 1.5 लाख था जिसे Deduction के नाम पर क्लेम किया जाता था.
पुराने फॉर्मेट से भरने वाले नये टैक्स स्लैब कुछ इस प्रकार हैं.
- 3-6 लाख : 5%
- 6-9 लाख: 10%
- 9-12 लाख: 15%
- 12-15 लाख: 20%
- 15 लाख से ज़्यादा: 30%