संयुक्त अरब अमीरात ने एक नई नियमावली पारित की है जिसके अनुसार Philipines के कोई भी प्रवासी कामगार अगर अपने परिवार के सदस्यों को संयुक्त अरब अमीरात बुलाना चाहते हैं तो नए नियमावली के अनुसार उनका कम से कम वेतनमान 10000DH होना चाहिए.
फिलिपींस काउंसलेट जनरल दुबई के द्वारा जारी किए गए नए नियमावली जो 24 अगस्त के बाद से लागू हो गए हैं उसमें नए इनकम रिक्वायरमेंट एफिडेविट को लेकर यह बातें पब्लिक डोमेन में जारी की गई है.
Dh10,000 pay must for Filipinos to get document for kin to come to UAE https://t.co/j4PrnEx6fo
— Khaleej Times (@khaleejtimes) August 27, 2020
अगर कोई अकेला प्रवासी कामगार संयुक्त अरब अमीरात में किसी को बुलाना चाहता है तो उसे कम से कम 10000DH का प्रतिमाह सैलेरी इनकम दर्शाना होगा. शादीशुदा कपल के लिए दो आदमी को मिलाकर कम से कम 14000DH प्रतिमा सैलेरी बताना होगा. अगर एक काम कर अपनी पत्नी और दो बच्चों और अपने अन्य अभिभावकों को बुलाना चाहते हैं तो उनके पास प्रतिमाह की इनकम कम से कम 18000DH होनी चाहिए.
इससे पहले इन सब चीजों के लिए महज साड़ी 3500DH के सैलरी डॉक्यूमेंट की जरूरत हुआ करता था.