एक नजर पूरी खबर
- शेख मंसूर ने दुबई के स्कूलों का किया दौरा
- कोरोना के तहत लागू सभी स्वास्थ्य नियमों की खुद की जांच
- कर्मचारियों के लिए परीक्षण सुविधा का लिया ब्यौरा
कोरोनाकाल के बीच यूएई ने स्कूलों को खोलने का फैसला कर लिया है, हालांकि बच्चों को स्कूल भेजकर पढ़ाना है या फिर इ-लर्निंग के जरिये पढ़ाना है इस बात का फैसला बच्चों के माता-पिता पर छोड़ा गया है। इसी कड़ी में दुबई के सुप्रीम कमेटी ऑफ क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट के चेयरमैन, हाईनेस शेख मंसूर बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने आज कहा कि दुबई सरकार नए शैक्षणिक वर्ष के लिए एक सुरक्षित शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण एहतियाती उपायों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्कूलों और विश्वविद्यालयों में छात्रों और कर्मचारियों दोनों की सुरक्षा के लिए कड़े प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल पर समझौता किए बिना छात्रों को स्वाभाविक रूप से अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने में मदद करने के उद्देश्य से है दुबारा से स्कूलों को खोला जा रहा है। ऐसे में सरकार के आलाधिकारी भी लगातार मौजूदा हालातों पर नजर बनाये हुए है।
منصور بن محمد خلال تفقُّده لمراكز الفحص الطبي للمعلمين استعدادا للعام الدراسي الجديد: حكومة #دبي حريصة على توفير كافة الضمانات لسلامة وصحة الطلاب والمعلمين والكوادر الإدارية. https://t.co/5gLDHl3I6z pic.twitter.com/BSSYErZHsE
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) August 27, 2020
बता दे यह सब बातें उन्होंने आज स्कूलों का दौरा करते हुए कर्माचारियों की कोरोना टेस्टिंग के बारे में जानकारी लेने के बाद कहीं। अपनी इस दौराने के दौरान, महामहिम ने स्कूलों में लागू किए जाने वाले निवारक उपायों और प्रोटोकॉल की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा प्रक्रियाओं का आकलन करने के लिए कई कक्षाओं का भी दौरा किया।
साथ ही बच्चों की सुरक्षा, उनके तापमान की जांच व कोरोना के तहत लागू स्वास्थ्य नियमों की समय समय पर जांच की जाती रहेगी ताकि बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सके।GulfHindi.com