कोरोना अपना नया नया रूप दिखाना छोड़ नहीं रहा है
वैक्सीन आ जाने के बाद भी तबाही मचा रहे कोरोना वायरस से परेशान दुनिया को कोरोना अपना नया नया रूप दिखाना छोड़ नहीं रहा है। आए दिन नए नए वेरिएंट पाए जा रहे हैं। मौजूदा कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट के तेजी से फैलने के कारण लोग पहले से ही परेशान है। अब खबर मिल रही है कि Omicron coronavirus strain का सब वेरिएंट मिला है।
यह करीब 57 देशों में पाया भी जा चूका है
यह वेरिएंट ओमीक्रॉन से भी ज्यादा तेजी से फ़ैल रहा है। यह करीब 57 देशों में पाया भी जा चूका है। यूएन की एक स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि sub-variants के बारे में बहुत कम ही जानकारी इकट्ठी हो पाई है। इसके लक्षण और यह किस हद एक नुकसान पहुंचा सकता है इस बात को लेकर अध्ययन किया जाएगा जिसके बाद ही सटीक जानकारी मिल पाएगी।
BA.2 वास्तविक ओमीक्रॉन से अधिक संक्रामक है
हालाँकि कुछ शोध में यह साफ़ हुआ है कि BA.2 वास्तविक ओमीक्रॉन से अधिक संक्रामक है। आपको यह जानकारी होगी कि भले ही ओमीक्रॉन अधिक या यूँ कहें कि जरूरत से ज्यादा संक्रामक है लेकिन यह बाकि पहले दर्ज़ किए गए वेरिएंट से कम खतरनाक है। लेकिन यह भी बात ध्यान में रखना चाहिए कि वेरिएंट हमेशा नया नया रूप लेते रहते हैं और किसी भी क्षण खतरनाक होकर जानलेवा साबित हो सकते हैं। इसीलिए सभी एहतियात उपायों का पालन जरूर करें।