बुधवार को लॉन्च किया गया एक प्लेटफार्म
संयुक्त अरब अमीरात में बुधवार को Work Bundle platform नामक प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है। इस प्लेटफार्म की मदद से नौकरी तलाश रहे युवाओं का काम बेहद ही आसानी से हो जाएगा। बताया गया है कि इस प्लेटफार्म का पहला चरण दुबई में लॉन्च किया गया है और धीरे धीरे दूसरे अमीरात में विस्तार किया जायेगा।
यह बताया गया है कि वर्क परमिट और रेजिडेंसी वीजा की प्रक्रिया को इस ऐप के जरिए बेहद ही कम कर दिया गया है। इसे 1 महीने से घटाकर 5 दिन कर दिया गया है। आवश्यक दस्तावेजों की संख्या भी 16 से घटाकर 5 कर दी गई है।
सर्विस सेंटर का भी नहीं लगाना होगा चक्कर
इसके अलावा लोगों को सर्विस सेंटर में भी जाने की अनिवार्यता को कम कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी दी गई है कि सर्विस सेंटर में पहले 7 दिन जाना होता था लेकिन अब कर्मचारियों को केवल 2 दिन ही जाना होगा। इसके जरिए कामगार आसानी से कैंसलेशन, मेडिकल जांच और फिंगरप्रिंट आदि कामों को आसानी से कर सकेंगे।