बंदी की जा रही है

ओमान ने बढ़ रहे कोरोना के मध्यनज़र पाबंदियों को बढ़ाना शुरू कर दिया है और फिर से बंदी की जा रही है। Ministry of Heritage and Tourism ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि Supreme Committee ने यह फैसला ले लिया है कि सभी commercial activities को 4 मार्च से 20 मार्च तक बंद कर दिया जाएगा। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।

नियम March 4 (Thursday) से March 20 (Saturday) तक लागु रहेगा

बता दें कि यहां तक कि प्रयटन प्रतिष्ठानों में भी restaurants और cafes खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। Ministry of Heritage and Tourism के द्वारा ऑनलाइन दिए गए बयान में कहा गया है कि सुप्रीम कमिटी ने यह फैसला लिया है कि रात 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक किसी भी commercial activities की अनुमति नहीं होगी। यह नियम March 4 (Thursday) से March 20 (Saturday)
तक लागु रहेगा।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment