यूएई ने पासपोर्ट नवीनीकरण की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। अब 18 अगस्त 2025 से यूएई नागरिक अपने पासपोर्ट की वैधता खत्म होने से पूरे एक साल पहले ही उसे रिन्यू करा सकेंगे। पहले यह सीमा छह महीने थी। यह बड़ा बदलाव उन परेशानियों को खत्म करने के लिए किया गया है, जिनका सामना लोग छुट्टियों, स्कूल ब्रेक या पीक ट्रैवल सीजन में पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए करते थे।
ट्रैवल प्लानिंग होगी आसान
कई देशों में यात्रियों के पास कम से कम छह महीने वैध पासपोर्ट होना ज़रूरी होता है। नए नियम के बाद यूएई नागरिक समय रहते अपना पासपोर्ट नवीनीकरण करा सकेंगे, जिससे वे बिना तनाव के छुट्टियों की बुकिंग, पढ़ाई या काम के लिए विदेश जाने जैसी तैयारियां पहले से कर पाएंगे।
पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस
फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी, सिटिजनशिप, कस्टम्स एंड पोर्ट सिक्योरिटी (ICP) ने नवीनीकरण प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। अब आवेदन भरने से लेकर डॉक्यूमेंट अपलोड और फीस जमा करने तक सब कुछ ICP स्मार्ट सर्विसेज प्लेटफॉर्म पर किया जा सकता है। चाहें तो लोग ‘कस्टमर हैप्पीनेस सेंटर’ पर जाकर भी सुविधा ले सकते हैं। विदेश में रहने वाले नागरिक अपने पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए यूएई दूतावास या कांसुलेट में भी आवेदन कर पाएंगे।
रोज़मर्रा की ज़िंदगी भी होगी आसान
पासपोर्ट सिर्फ यात्रा के लिए ही नहीं, बल्कि बैंक अकाउंट खोलने, कॉन्ट्रैक्ट साइन करने, प्रॉपर्टी खरीदने और वर्क परमिट जैसे कई कामों के लिए ज़रूरी होता है। जल्दी नवीनीकरण की सुविधा मिलने से अब लोग इन ज़रूरी कामों में देरी का सामना नहीं करेंगे।
परिवार, स्टूडेंट्स और बिज़नेस ट्रैवलर्स को फायदा
परिवार छुट्टियों की योजना आसानी से बना पाएंगे, स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ाई से जुड़े ट्रैवल डॉक्यूमेंट समय रहते तैयार कर सकेंगे और बिज़नेस ट्रैवलर्स भी बिना किसी चिंता के अंतरराष्ट्रीय यात्राएं तय कर पाएंगे। मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए विदेश जाने वालों के लिए भी यह सुविधा बड़ी राहत लेकर आई है।
बढ़ती वैश्विक ताकत
यह बदलाव उस समय आया है जब यूएई पासपोर्ट की वैश्विक रैंकिंग लगातार बेहतर हो रही है। साल 2025 में यह आठवें स्थान पर पहुंच गया है और 184 देशों में वीज़ा-फ्री या वीज़ा-ऑन-अराइवल सुविधा देता है। जल्दी नवीनीकरण से नागरिक इन सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रा लाभों का लगातार फायदा उठा पाएंगे।
पूरी वैधता बरकरार
जल्दी पासपोर्ट नवीनीकरण करने से उसकी वैधता कम नहीं होगी। नया पासपोर्ट जारी होते ही उसकी पूरी अवधि शुरू हो जाएगी। इससे नागरिकों को पूरी वैधता का लाभ मिलेगा और प्रक्रिया भी पहले से ज्यादा आसान हो जाएगी।




