दिल्ली के कई स्कूलों को सोमवार को बम धमाके की धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद खाली करवाना पड़ा। इनमें डीपीएस द्वारका, मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल (सेक्टर-10, द्वारका) शामिल हैं। धमकी जीमेल के जरिए भेजी गई और शक है कि सभी मेल एक ही व्यक्ति ने भेजे हैं। पुलिस और साइबर सेल ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अभी तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
चौथी बार दिल्ली के स्कूलों को मिली धमकी
यह घटना पिछले एक महीने में चौथी बार है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली है। पिछले महीने सेंट थॉमस स्कूल, वसंत वैली, रिचमंड ग्लोबल स्कूल, मदर्स इंटरनेशनल और सरदार पटेल विद्यालय को भी बम की धमकी वाले मेल भेजे गए थे, जो बाद में झूठे निकले। उस मामले में एक 12 वर्षीय बच्चे को गिरफ्तार किया गया था, जिसने दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े एक स्कूल और कॉलेज को धमकी भरे ईमेल भेजे थे।
200 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
बीते साल मई 2024 में भी 200 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से भरे मेल मिले थे। यही नहीं, अस्पतालों, कॉलेजों और दिल्ली एयरपोर्ट को भी ऐसे मेल भेजे गए थे। लगातार हो रही इन घटनाओं ने दिल्ली पुलिस और प्रशासन को हाई अलर्ट पर ला दिया है, जबकि अधिकारी बार-बार मिल रही धमकियों के पीछे के नेटवर्क की जांच में जुटे हुए हैं।




