कुछ कंपनियों के लिए नया निर्देश लागू कर दिया है जिसे मानना जरुरी होगा
Securities and Commodities Authority ने यूएई के कुछ कंपनियों के लिए नया निर्देश लागू कर दिया है जिसे मानना जरुरी होगा। इस निर्देश में कहा गया है कि कुछ चुनिंदा कंपनियों को फीमेल डायरेक्टर रखना अनिवार्य होगा। Market regulator ने रविवार को हुए मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया है।
UAE के markets कुछ इस प्रकार से होना चाहिए कि वह ऊंचे वैश्विक स्तर पर खरा उतरे
बता दें कि Minister of Finance Abdulla Bin Touq ने कहा कि UAE के markets कुछ इस प्रकार से होना चाहिए कि वह ऊंचे वैश्विक स्तर पर खरा उतरे। Central Bank और Aurora50 ने हांथ मिलाकर यह बात सुनिश्चित करने में लगे हैं कि प्राइवेट और सरकारी दोनों सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके।
फिलहाल महिलाओं की भागीदारी 3.5 फीसदी ही है
अभी फिलहाल board directors में महिलाओं की भागीदारी 3.5 फीसदी ही है। कंपनियों के लिए यह टारगेट बनाया गया है कि वह इस बात का ध्यान रखें कि यह भागीदारी 20% तक पहुंच जाए।