नॉर्वे में शिकायत आने के बाद आयरलैंड ने भी Oxford-AstraZeneca vaccine के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है
Oxford-AstraZeneca vaccine लेने के बाद दुनिया के कुछ हिस्सों से लोगों में ब्लड क्लोटिंग होने की शिकायत सामने आ रही है। नॉर्वे में ब्लड क्लोटिंग की शिकायत आने के बाद आयरलैंड ने भी Oxford-AstraZeneca vaccine के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है। आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री Stephen Donnelly का कहना है कि शनिवार रात खबर Oslo से खबर मिलने के बाद यह फैसला लिया गया।
लेकिन रिस्क नहीं किया जा सकता है
Ireland के deputy chief medical officer, Ronan Glynn का कहना है कि हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि AstraZeneca के Covid-19 vaccine और इन मामलों में संबंध है कि नहीं लेकिन रिस्क नहीं किया जा सकता है। अभी तक आयरलैंड में कोरो ना के 570,000 vaccine दिए गए हैं जिसमें 109,000 AstraZeneca shots थे।