1 अक्टूबर यानि की आज से यूएई से दिल्ली आने वाले यात्री अपनी आगमन संबंधी जानकारी यात्रा से पहले ही ऑनलाइन भर सकेंगे, क्योंकि इसके लिए एक नया ई-अराइवल कार्ड सिस्टम शुरू किया गया है। हर दिन हजारों प्रवासी काम, पारिवारिक मुलाकात या पर्यटन के लिए खाड़ी देशों से भारत आते हैं। इस पहल से इमिग्रेशन पर लगने वाला समय कम होगा और आगमन प्रक्रिया कहीं अधिक आसान और तेज़ हो जाएगी।
जानिए ये सिस्टम कैसे काम करेगा
ई-अराइवल कार्ड कागज़ी फॉर्म की जगह एक सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म देगा। यात्री अपनी जानकारी उड़ान से तीन दिन पहले तक भर सकते हैं। इसके लिए ये विकल्प उपलब्ध हैं:
-
ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन पोर्टल (boi.gov.in)
-
इंडियन वीज़ा वेबसाइट (indianvisaonline.gov.in)
-
‘सु-स्वागतं’ मोबाइल ऐप
-
दिल्ली एयरपोर्ट वेबसाइट (newdelhiairport.in)
आगमन पर यात्रियों की प्रोसेसिंग तेज़ होगी क्योंकि अब मैनुअल फॉर्म-फिलिंग और कागज़ी कार्य की आवश्यकता नहीं रहेगी।
पीक ट्रैवल सीज़न में राहत
यूएई-भारत मार्ग दुनिया के सबसे व्यस्त रूट्स में से एक है, खासकर स्कूल की छुट्टियों, ईद और त्योहारी मौसम के दौरान। ऐसे समय में जब दिल्ली एयरपोर्ट पर लंबी कतारें लगती हैं, यह नया ई-अराइवल कार्ड यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
वैश्विक मानकों के अनुरूप
सिंगापुर, थाईलैंड, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और मलेशिया जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर पहले से ही यह सुविधा उपलब्ध है। अब दिल्ली में इसकी शुरुआत होने से भारत का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट भी अंतरराष्ट्रीय बेस्ट प्रैक्टिस के अनुरूप हो गया है।
भारतीय नागरिक और ओसीआई के लिए क्या?
यह नया ई-अराइवल कार्ड केवल विदेशी नागरिकों पर लागू होगा। भारतीय नागरिकों और ओवरसीज़ सिटिजन ऑफ़ इंडिया (OCI) कार्डधारकों के लिए पहले से ही फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन–ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) जून 2024 में शुरू किया जा चुका है।




