अब स्मार्ट सिस्टम से नजर रखा जाएगा
Umm Al Quwain में टेलगेटिंग यानि कि दो वाहनों के बीच में उचित दूरी न रखने वाले वाहन चालकों पर अब स्मार्ट सिस्टम से नजर रखा जाएगा। Traffic and Patrols Department ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट से दी है।
ट्रैफिक हादसों को कम करना है मकसद
बता दें कि यह गलती करने वाले पर Dh400 का जुर्माना लगाया जाएगा और चार black points दिए जाएंगे। इसका मकसद ट्रैफिक हादसों को कम करना है। आंतरिक मंत्रालय ने सभी से नियमों का पालन करने की अपील की है और वाहन चालकों के सुरक्षा को सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।
ऐक्सिडेंट होने पर Dh5,000 का जुर्माना लगाया जाएगा
वहीं tailgating की वजह से ऐक्सिडेंट होने पर Dh5,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इस साल 35,000 वाहन चालकों पर वाहनों के बीच में उचित दूरी न रखने के जुर्म में जुर्माना लगाया गया है।