वेरिएंट 90 प्रतिशत लोगों में पाया जा रहा है
गुरुवार को सिर्फ केरल में कोरो ना के 42,464 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं नया कोरो ना वेरिएंट 90 प्रतिशत लोगों में पाया जा रहा है और इतना घातक है कि एक से तीन लोगों में फैल रहा है।
8 से 16 मई तक lockdown
बता दें कि Ernakulam और Thrissur जिले की हालत सबसे खराब है। यहां औसतन 50 लोगों की मृत्यु रोज हो रही है। मुख्यमंत्री Pinarayi Vijayan ने ट्विटर के माध्यम से यह बताया है कि कोरो की दूसरी लहर से लड़ने के लिए 8 से 16 मई तक lockdown लगा दिया गया है।
अमानवीय व्यवहार बढ़ा रहा मुश्किलें
वहीं यह भी सामने आया है कि निजी अस्पताल लोगों की खून पसीने की कमाई लूट रहे हैं। लोगों का यह अमानवीय व्यवहार महामारी के दौरान और परेशानी खड़ा कर रहा है।