अलग अलग देशों में तबाही मचा रहे कोरोना के वेरिएंट से बचने के लिए दो देशों पर पाबंदी
Philippines ने कोरोना की रफ़्तार धीमी करने और अलग अलग देशों में तबाही मचा रहे कोरोना के वेरिएंट से बचने के लिए दो देशों पर पाबंदी लगा दी है। जी हां, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात पर Philippines ने पाबंदी लगा दी है। यह नियम 15 मई 12.01am से शुरू होकर 31 मई तक लागु रहेगा।
सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा यह जानकारी दी गई
वहीँ इंडिया, नेपाल, श्री लंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान पर लगी पाबंदी को भी 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा यह जानकारी दी गई है। इन देशों में अगर किसी ने पिछले 14 दिनों में यात्रा की है तो उन्हें भी Philippines जाने की अनुमति नहीं है। एयरलाइन को आदेश दिया गया है कि वह इस बाबत पूरी नज़र रखें।