हालात और भी बद्तर हो चुके हैं
वैक्सीन आने के बाद कोरोना की स्थिति में सुधार की उम्मीद की जा रही थी लेकिन हालात और भी बद्तर हो चुके हैं। लेकिन आप सभी जानते होंगे कि आशा के बिना जिंदगी संभव ही नहीं है। इसी के मद्देनज़र समाज सेवक और सरकार लोगों में आशा की किरण बरकरार कर उन्हें नकारात्मकता से बचाने में जुटे हैं।
स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा कोविड -19 वैक्सीन का अंतिम शॉट का सुबूत पेश करना होगा
नए नियम के अनुसार, नागरिक और expatriate residents, जो quarantine-free travel corridor का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें यह पुष्टि करने के लिए सबूत दिखाने की आवश्यकता है कि उन्हें स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा कोविड -19 वैक्सीन का अंतिम शॉट मिला है।
सुविधा कोरोना का पूरा डोज़ ले चुके यात्रियों को ही दिया जाएगा
बता दें कि UAE और Serbia के बिच quarantine-free travel corridor पर हस्ताक्षर किया गया है। यह सुविधा कोरोना का पूरा डोज़ ले चुके यात्रियों को ही दिया जाएगा। हस्ताक्षर समारोह में यूएई की ओर से Reem bint Ibrahim Al Hashemy, Minister of State for International Cooperation और Serbia से Tatiana Mattek, Minister of Trade, Tourism and Communications ने भाग लिया।