मंगलवार 3 दिसंबर को Air India Express ने चार नए रूट लॉन्च की घोषणा की। यानी कि एयरलाइन के द्वारा चार नए रूट पर विमान का संचालन शुरू किया जाने वाला है। एयरलाइन के द्वारा भुवनेश्वर से चार स्थानों के लिए विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे यात्रियों को नए ट्रैवल ऑप्शन मिल सकेंगे और उन्हें आवागमन में अधिक विकल्प मिल सकेंगे।
भुनेश्वर से किन स्थानों के लिए शुरू किया जाएगा संचालन?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्रियों के लिए भुनेश्वर से जयपुर, लखनऊ, कोची और पटना के लिए Flights का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे उन्हें बेहतर ट्रैवल ऑप्शन मिल सकेगा। अब भुनेश्वर से Air India Express करीब 104 weekly flights का संचालन करेगा।
क्या होगी Flight की टाईमिंग?
Flight की टाईमिंग की बात करें तो विमान का संचालन 3 जनवरी 2025 से शुरू होने वाला है। Air India Express पहले जयपुर और कोच्चि के लिए विमानों का संचालन शुरू करेगा। 4 जनवरी को लखनऊ के लिए विमान का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके बाद 15 जनवरी से पटना के लिए विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा।