कुवैत से चेन्नई जा रही Air India Express flight की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट कुवैत से चेन्नई आ रही थी इसी दौरान कुछ परेशानी के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
तकनीकी खराबी के कारण वापस कुवैत लौट गई विमान
इस मामले में यह जानकारी प्राप्त हुई है कि कुवैत से चेन्नई के लिए प्रस्थान करने के बाद बीच हवा में फ्लाइट में किसी तरह की तकनीकी दिक्कत आ गई जिसके कारण विमान को तुरंत वापस मोड़ दिया गया और कुवैत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बाद में विमान को स्थगित भी कर दिया गया।
इस विमान में 154 यात्री सवार थे जो सोमवार को 11.26 pm में प्रस्थान किया था। इसी दौरान हवा में पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जब विमान की तकनीकी खराबी को समय पर ठीक नहीं किया जा सकता तब विमान को स्थगित कर दिया गया और यात्रियों को कुवैत में ही रखा गया।