नई वैक्सीन को मिली मंजूरी
संयुक्त अरब अमीरात में एक और वैक्सीन को मान्यता दिया गया है। Ministry of Health and Prevention (MoHAP) ने Sinopharm CNBG’s new recombinant protein वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। अध्ययन के द्वारा इस वैक्सीन को सुरक्षित पाया गया है। अध्ययन में किसी के बीच कोई दुष्प्रभाव दर्ज नहीं किया गया था।
बूस्टर डोज़ के लिए भी होगा उपलब्ध
बताते चलें कि नई वैक्सीन का उत्पादन और वितरण जी42 और सिनोफार्म सीएनबीजी के संयुक्त उद्यम Hayat बायोटेक द्वारा किया जाएगा। इतना ही नहीं यह वैक्सीन जनवरी 2022 से बूस्टर डोज के रूप में जनता के लिए उपलब्ध होगी। यानि कि इस वैक्सीन का बूस्टर भी दिया जाएगा।