प्रवासियों के समूह को किया गया गिरफ्तार
रॉयल ओमान पुलिस ने एक प्रवासियों के समूह को गिरफ्तार किया है। उन पर एक कंपनी से चोरी का आरोप लगा है। आए दिन लोगों को इस तरह की हरकत से बचने की सलाह दी जाती है।
कंपनी में चोरी का आरोप
पुलिस ने अपने ऑनलाइन बयान में बताया है कि Oil and Gas Facilities Security Police Command ने Al Dhahirah Governorate Police Command के साथ मिलकर प्रवासियों के समूह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई पूरी कर ली गई है।