नए वर्ष के मौके पर यात्रा की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। Air India Express Limited के द्वारा आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए टिकट में छूट की घोषणा की गई है। एयरलाइन के द्वारा “New Year Sale” नामक सेल की घोषणा की गई है जिसकी मदद से यात्रियों को बेहद एक कम कीमत में आवागमन की सुविधा मिलेगी।
Lite offer के तहत मात्र ₹1,448 में ही मिल जाएगी टिकट की सुविधा
Airline अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Lite offer के तहत मात्र ₹1,448 में और Value offer के तहत ₹1,599 में ही टिकट मिल जाएगा। इस आपका लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 5 जनवरी तक टिकट की बुकिंग करनी होगी। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर 8 जनवरी 2025 से लेकर 20 सितंबर 2025 तक यात्रा कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि इस शुल्क ऑफर में base fare, taxes, और airport charges को शामिल किया गया है लेकिन convenience fees या ancillary services को शामिल नहीं किया गया है। टिकट की बुकिंग एयरलाइन के आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकती है।