एक नजर पूरी खबर

  • जल्द शुरू होंगी अमीरात एयरलाइन की उड़ाने
  • अगले महीने बगदाद और बसरा के लिए भरेगा उड़ान
  • नैरोबी, केन्या के लिए 2 अगस्त तो इराक के लिए 10 अगस्त से सेवा शुरू

Emirates reverses decision to suspend flights - Asia Times

अमीरात एयरलाइन अगले महीने बगदाद और बसरा के लिए उड़ानें शुरू करेगी। इस दौरान अमीरात एयरलाइन नैरोबी के अलावा, अपने यात्री नेटवर्क को दूसरे अन्य 67 गंतव्यों(destinations) तक ले जाएगी।

गौरतलब है कि नैरोबी, केन्या के लिए उड़ानें 2 अगस्त से शुरू होंगी, जबकि इराक से चलने वाली उड़ानें 10 अगस्त से शुरू होंगी।

Emirates Cabin Crew recognised as world's best at World Travel ...

गौरतलब है कि नैरोबी से दुबई और बसरा से दुबई के बीच उड़ानें सप्ताह में तीन बार संचालित होंगी, जबकि बगदाद और दुबई के बीच उड़ानें सप्ताह में चार बार संचालित होंगी।

BBC - History - British Relations with Iraq

बता दे इस दौरान बोइंग 777-300ER  के जरिए उड़ानों का संचालन किया जाएगा। इसी के तहत लोगों के आने-जाने का प्रबंध किया जायेगा।

मालूम हो कि पिछले हफ्ते, दुबई स्थित वाहक ने घोषणा की कि वह अपने यात्रियों को COVID-19 से संबंधित चिकित्सा खर्चों और क्वारंटाइन खर्च  के लिए कवर देगी।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.