एक नजर पूरी खबर
- सउदी दूतावास दूसरे देशों में फंसे लोगों के लिए साझा की जानकारी
- बिना परमिशन कर सकते हैं वतन वापसी
- दूतावास ने यूएई, कुवैत, बहरीन और जॉर्डन के लोगों को किया सूचित
कोरोनाबंदी में लोगों के घरवापसी का सिलसिला जारी है। ऐसे में दूसरे देशों में फंसे सऊदी के लोगों के लिए सऊदी दूतावास ने बड़ी खबर जारी की है। इसके मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, बहरीन और जॉर्डन से सऊदी वापस लौट सकते हैं। बता दे सऊदी दूतावासों ने सऊदी नागरिकों और उनके परिवार के सदस्यों (पति, पत्नी, बच्चों और माता-पिता) के लिए भूमि बंदरगाहों को फिर से खोलने की घोषणा की है और साथ ही घरेलू कामगारों को भी लौटने का अवसर दिया है। बता ये इस दौरान दूतावास ने कहा है कि इन सभी देशों से बिना पूर्व अनुमति के सऊदी लोग वतन वापसी कर सकते हैं।
कोरोना के चलते बंद कर दी गई थी सीमा
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इन देशों के साथ सऊदी सीमा मार्च में अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी, कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया था। वहीं अब लोगों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए सरकार ने कुछ नियमों और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को बरकरार रखते हुए इसे खोल देने का फैसला किया है।
बता दे इस खबर को चार देशों में सऊदी दूतावासों ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा करते हुए यह जानकारी साझ की है।GulfHindi.com