एक झटके में आज भारतीय बाजार 250 अंक से ज्यादा निफ्टी में गिर चुका है और वही 850 हमसे ज्यादा सेंसेक्स में गिरावट दर्ज कर चुका है. एक प्रतिशत से ज्यादा भारतीय बाजार आज देखते ही देखते सुबह के शुरुआत से अब तक टूट चुका है.
भारतीय बाजार सूचकांक निफ्टी50 24850 के आसपास पहुंच चुका है और आज मूल रूप से गिरावट लार्ज कैप में SBI तथा Canara Bank के साथ-साथ IOCL तथा BOSCH के शहर में देखने को मिली है. लार्ज कैप के यह सारे शेयर 3% से ऊपर टूट चुके हैं. ये तीनों शेयर लौंग टर्म के लिए Buy Rating में हैं।
वहीं मिडकैप की बात की जाए तो VI के शेयर 12% से ज्यादा टूट चुके हैं. वही इंडस टावर तथा जीएमआर एयरपोर्ट इंफ्रा में 4% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. स्मॉल कैप में भी कई ऐसी कंपनियां है जिन्होंने आज अच्छा खासा मार्जिन खाया है.
अब बात कर लेते हैं भारतीय बाजार के सबसे प्रमुख कंपनी रिलायंस के बारे में. भारतीय बाजार में आज 1.6% से ज्यादा का गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज में देखने को मिला है.
हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को लेकर कई कंपनियों ने नए सिरे से टारगेट देते हुए इसे ₹3500 तक जाने का अंदेशा बताया था. आपको बताते चले कि रिलायंस ने हाल ही में कई अन्य सेक्टर में घुसने के लिए बड़े इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है जिसमें एनर्जी सेक्टर और रिटेल प्रमुख है.