मोतीलाल ओसवाल के रिटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा है कि भारतीय इक्विटी मार्केट बहुत जल्द ही अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच जाएगा. ऐसे में कई ऐसे शेयर है जिसे खरीदने में उन्होंने फायदा बताया है.
हमने आज अपने 19 जून से 26 जून के बीच निफ्टी के प्रदर्शन को लेकर अंदेशा जताया कि यह आसानी से 19000 के आंकड़े को पार कर सकता है। कई विशेषज्ञों ने वैश्विक स्तर पर सुधर रहे बाजार और भारतीय बाजार की स्थिति को देखते हुए भारत के बाजार को जबरदस्त प्रदर्शन के उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं।
यह स्टार्ट कर सकते हैं बढ़िया मुनाफा।
भारतीय बाजार में आने वाली तेजी को देखते हुए 10 शेयर जो कि ऑटोमोबाइल सेक्टर तथा रियल एस्टेट के साथ-साथ एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल तथा मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट से ताल्लुक रखते हैं को खरीदने के लिए विशेषज्ञों ने राय दिया है।
विशेषज्ञों के अनुसार Mahindra & Mahindra (M&M), Tata Motors, Ashok Leyland, Maruti Suzuki India Ltd, Dabur, HUL, Polycab, Deepak Nitrite, DLF and Sobha के स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
खबर लिखे जाने तक हालांकि निफ्टी भी 0.29% टूट चुका था और 18770 पर ट्रेड कर रहा था। अगर नीचे की बात करें तो निफ़्टी 18500 यह लेवल तक जा सकता है।