देवघर जिला, झारखंड की रेल परिवहन अवसंरचना में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने हाल ही में आयोजित एक प्रेसवार्ता में घोषणा की कि बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा और इसके लिए 17 करोड़ रुपये की लागत तय की गई है। इस स्टेशन से बंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होगा, जो यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगी।
इसके अलावा, देवघर जिले में एक और नया रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। माहेशमारा में इस नए स्टेशन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में भी रेलवे सुविधाओं के विस्तार की योजना है। यहां पर सर्वाधाम रेलवे स्टेशन, दुमका के बरहैत और भाटौदा में नए स्टेशन बनाए जाएंगे। इन चार नए रेलवे हॉल्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और सरकार ने सलैया और सूर्याडीह में भी नए रेलवे हॉल्ट के सेंक्शन को मंजूरी दी है।
इसी क्रम में, जसीडीह रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का डीपीआर फाइनल स्टेज में है। हालांकि, झारखंड सरकार द्वारा मांगे जा रहे मुआवजे के कारण यह प्रक्रिया थोड़ी धीमी हो रही है। 600 करोड़ की लागत से जसीडीह स्टेशन का सुधार किया जाएगा, जिसका निर्णय हाई कोर्ट के आदेश पर निर्भर करेगा।