Nissan Upcoming Affordable EV: निसान कंपनी ने अब तैयारी कर ली है, अपनी A-सेगमेंट इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने के लिए, यह सभी सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी और कंपनी ने यह भी ऑफीशियली कंफर्म क्या है, कि इस प्रोजेक्ट के अंदर यह इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारत की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में भी लॉन्च की जाएगी?
Nissan Upcoming Affordable EV: अफॉर्डेबल EV भारत में भी होगी लांच
निसान मोटर कॉरपोरेशन के CEO माकोटो योचिड़ा ने कहा है, कि “कंपनी एक ग्लोबल अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम कर रही है और ये कंपनी के फ्यूचर प्लान का हिस्सा है”, “लेकिन यह अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक गाड़ी भारत में भी लांच की जाएगी”, अगर यह गाड़ी बजट सेगमेंट में लांच होती है? तो दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी और सेल में इजाफा भी होगा।
4,913 करोड़ भारत में इन्वेस्ट करेगा
निसान कंपनी ने ग्लोबली 1 मिलियन से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ी को बचा है और कंपनी ने जापान मोबिलिटी शो में अपनी डिफरेंट इलेक्ट्रिक गाड़ियों के कांसेप्ट को शोकेस किया है, कंपनी अपनी अलायन्स पार्टनर रीनॉल्ट के साथ 660 मिलियन डॉलर यानी कि 4,913 करोड़ भारत में इन्वेस्ट करेगा C और A सेगमेंट इलेक्ट्रिक गाड़ी को भारत में बनाने के लिए।