केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल सिस्टम में बड़े बदलाव की घोषणा की है। सरकार अब नेशनल हाईवे के लिए नई टोलिंग पॉलिसी लाने वाली है, जिससे निजी वाहनों के सफर में आसानी और बचत होगी। ये नई टोल पॉलिसी 1 अप्रैल 2025 से पहले लागू हो जाएगी।
क्या है नया टोल पास सिस्टम?
अब टोल पर हर बार भुगतान करने की झंझट खत्म! सरकार एक वन-टाइम पेमेंट सिस्टम लाने पर विचार कर रही है, जिसमें FASTag यूजर को एनुअल पास दिया जाएगा।
कैसे मिलेगा यह पास?
-
एक बार ₹3000 का भुगतान करने पर यह सालभर वैध रहेगा।
-
इससे किसी भी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर बिना टोल चुकाए सफर कर सकेंगे।
-
इससे समय की बचत होगी और टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से राहत मिलेगी।
क्या होंगे फायदे?
पैसे की बचत – बार-बार टोल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ट्रैफिक कम होगा – टोल प्लाजा पर रुकने की परेशानी खत्म होगी।
सफर में तेजी – बिना रुकावट हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चल सकेंगे।
सुविधाजनक सिस्टम – एक बार भुगतान करके पूरे साल निश्चिंत सफर।
सरकार की योजना और भविष्य की प्लानिंग
-
NHAI की मौजूदा टोल इनकम ₹55,000 करोड़ है, जो अगले दो साल में ₹1.40 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।
-
सरकार के पास ₹5 लाख करोड़ की लागत का एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें से ₹2.80 लाख करोड़ बजट से मिलेंगे।
नितिन गडकरी ने कहा कि नई पॉलिसी से लोगों को टोल क्रॉस करने में सहूलियत मिलेगी और भविष्य में हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बेहतर बनाया जाएगा।