नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के हस्तक्षेप के बाद सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने हवाई टिकटों की बुकिंग फिलहाल बंद कर दी है जबकि निजी विमान सेवा कंपनियों ने उनकी सलाह की अनदेखी कर बुकिंग जारी रखी है। एयर इंडिया ने शनिवार को चुनिंदा मार्गों के लिए बुकिंग शुरू की थी। घरेलू मार्गों पर उसने 04 मई से और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर 01 जून से बुकिंग शुरू की थी।
पुरी ने कल देर रात एक ट्वीट कर कहा था कि सरकार ने अभी उड़ान शुरू करने के समय के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है और इसलिए सभी एयरलाइंस को फिलहाल बुकिंग नहीं करने की सलाह दी थी। उल्लेखनीय है कि 03 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन है। इसे आगे बढ़ाने या न बढ़ाने के बारे में सरकार बाद में फैसला करेगी।
मंत्री के ट्वीट के मद्देनजर एयर इंडिया ने बुकिंग बंद कर दी है। उसकी वेबसाइट पर हालाँकि उड़ानों के विकल्प अब भी उपब्ध हैं और सारे विवरण भरने के बाद भुगतान के समय लिखा आता है ग्राहक द्वारा चुनी गयी सीट अब उपलब्ध नहीं है। वहीं निजी विमान सेवा कंपनियाँ अब भी बुकिंग कर रही हैं।
Summary: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के हस्तक्षेप के बाद सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने हवाई टिकटों की बुकिंग फिलहाल बंद कर दी है जबकि निजी विमान सेवा कंपनियों ने उनकी सलाह की अनदेखी कर बुकिंग जारी रखी है। एयर इंडिया ने शनिवार को चुनिंदा मार्गों के लिए बुकिंग शुरू की थी। घरेलू मार्गों पर उसने 04 मई से और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर 01 जून से बुकिंग शुरू की थी।GulfHindi.com
दुबई ड्यूटी फ्री में भारतीय प्रवासी ने जीता $1 million और महंगी कार, खुशी से खिलें चेहरे
संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित अलग अलग तरह के लक्की ड्रॉ में भाग लेकर कई प्रवासियों की किस्मत बदली है। हाल में आयोजित Dubai Duty Free में...
Read moreDetails