आज 12 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में पाने के लिए प्रवासी कामगार या किसी भी प्रकार के प्रवासी जो इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात से बाहर हैं उन सारे लोगों में से किसी को भी एंट्री परमिट लेने की जरूरत नहीं है जो आई सी के द्वारा जारी किया जाता है.
यह निर्णय National Emergency Crisis and Disasters Management Authority (NCEMA) के द्वारा बुधवार को घोषित किया गया. यह ‘Residents Return Programme’ के दूसरे चरण के तहत घोषित किया गया है.
बुधवार को दिए गए जानकारी के अनुसार यात्रियों को एंट्री परमिट के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है. ऑटोमेटिक APPROVAL सब को दिया जाएगा.
यात्रा के दौरान उन्हें यह सारे कागजात बताए गए वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे और अपने डॉक्यूमेंट का सत्यापन करवाना होगा.
- data- ID number,
- passport, and
- nationality
ऊपर बताए गए सारे डॉक्यूमेंट https://uaeentry.ica.gov.ae पर अपलोड करना होगा.
इनके साथ -VE PCR कोविड-19 परीक्षण का नेगेटिव टेस्ट रिजल्ट भी प्रस्तुत करना होगा. सारे भाइयों जान यातायात कंपनियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह यात्रियों के कोविड-19 टेस्ट रिजल्ट को जरूर देखें और यह सिद्ध करें कि 96 घंटे से पुराना परीक्षण का रिपोर्ट नहीं है.
सोमवार को फ़ेडरल अथॉरिटी ने 11 अगस्त के बाद से 1 महीने के लिए अवैध हो चुके एंट्री परमिट वाले प्रवासियों को बिना साइन के देश छोड़ने के लिए 1 महीने की वैधता और मुहैया कराया है.
जो लोग भी इस डेड लाइन के अंदर संयुक्त अरब अमीरात छोड़ करके जाते हैं उन्हें दोबारा वापस आने के लिए कोई समस्या नहीं होगी.GulfHindi.com