एक नजर पूरी खबर
- सऊदी में भारतीय कामगार की मौत
- बतौर ड्राइवर करता था चार साल से साउदी में काम
- परिवार ने सरकार से लगाई शव को भारत लाने की गुहार
गांव पहाड़ीपुर के युवक की सऊदी अरब में मौ’त हो गई है। यह सूचना जैसे ही परिवार को मिली तो पूरा गांव शोक में डूब गया। अगले महीने बहन की शादी में आने का उसने वादा किया था।
25 वर्षीय सुखदेव सिंह करीब चार साल पहले रोजगार की आस में सऊदी अरब गया था। गत 7 अगस्त को सऊदी अरब में ट्रक दुर्घटना में सुखदेव सिंह की मौत हो गई।
गौरतलब है कि पहाड़ीपुर के पूर्व सरपंच सुरेंद्र पाल, मृतक युवक के चाचा कुलदीप सिंह व रूप सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह वहां पर ट्रक ड्राइवर था। हादसे के बाद सुखदेव की कंपनी ने फोन पर सूचना दी। परिजन इन दिनों बेटी की शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। इस दौरान उन्हें बेटे के भी घर आने का इंतजार था, जोकि अब कभी पूरा नहीं होगा।
वहीं मातम में डबे परिजनों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि सुखदेव का शव लाने के लिए मदद की जाए।GulfHindi.com