मंदिर में नहीं ले जा पाएंगे फोन
अगर आप मंदिर में फोन लेकर जाते हैं तो आप को सावधान हो जाना चाहिए। भारत में एक स्थान ऐसा भी है जहां पर मंदिर में फोन लेकर जाने पर पाबंदी है। Madras High Court की Madurai bench ने Commissioner of Hindu Religious & Charities Endowments Department को तमिलनाडु में लोगों के मंदिर में फोन लेकर जाने पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया है।
कहा गया है कि ऐसा करने से मंदिर के प्रांगण की पवित्रता को ठेस पहुंचती है। Tiruchendur जिले के Arulmigu Subramania Swamy Temple में फोन के इस्तेमाल की पाबंदी को लेकर Seetharaman ने केस दर्ज कराया था।
मंदिर के प्रांगण में कैमरा, फोन और असभ्य कपड़ों की नहीं होगी अनुमति
दर्ज किए गए केस में कहा गया है कि तुरंत ही ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे मंदिर के प्रांगण में लोगों को फोटो या कैमरा लेकर ना जा पाए। ऐसा करने से भक्तों की सुरक्षा और मंदिर की पवित्रता को ठेस पहुंचती है।
इसके अलावा Hindu Religious & Charitable Endowments (HR & CE) Department मंदिर में पहन कर आने वाली कपड़ों को लेकर भी बदलाव के आदेश दिए गए हैं। कहा गया है कि मंदिर में आने वाले लोगों के कपड़े सभ्य होने चाहिए।
इन मंदिरों में पहले से ही फोन पर पाबंदी है
कई ऐसे मंदिर मौजूद है जहां पर पहले से ही मोबाइल फोन लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं है। जैसे कि Madurai Meenakshi Amman temple, Sri Krishna Temple, Guruvayur, aur Sri Venkateswara Temple, Tirupati। वहीं Tiruchendur temple में भी मोबाइल फोन पर पाबंदी लगा दी गई है।