एप्प की तरफ से अब एक नई जानकारी दी गई
सऊदी के “Tawakkalna” एप्प की तरफ से अब एक नई जानकारी दी गई है। यह जानकारी बिना टीकाकरण वाले लोगों की यात्रा के बाद quarantine को लेकर है। एप्प ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है।
जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है उन्हें होम quarantine में रहना ही होगा
बताते चलें कि एप्प के द्वारा यह बताया गया है कि अगर कोई टीकाकृत प्रवासी अपनी पत्नी या बिना टीकाकरण वाला घरेलू कामगार के साथ सऊदी में प्रवेश करता है तो उन्हें institutional quarantine में नहीं रखा जाएगा लेकिन उनमें से जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है उन्हें होम quarantine में रहना ही होगा।
वहीं इससे जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की गई है।