बैंक में गड़बड़ी के बाद रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने PMC बैंक से निकासी करने पर रोक लगा दिया. लाखों की संख्या में ग्राहक अपने जमा किए गए पैसों को निकालने के लिए दर दर भटक रहे हैं. और अब यह सारे लोग कोर्ट की शरण में जाएं जहाँ पर इन्हें और ज़ोर का झटका लगा है.
PMC बैंक के जमाकर्ताओं की याचिका खारिज
खाते से राशि निकलने पर RBI द्वारा लगा गए प्रतिबंध के खिलाफ दायर PMC बैंक के जमाकर्ताओं की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ताओं से सहानुभूति के बावजूद वह उन्हें राहत देने में असमर्थ है.
कितना पैसा किसी भी बैंक में हैं सुरक्षित.
Deposit insurance and credit guarantee scheme के तहत सरकारी बैंक हो या प्राइवेट सब में मात्र आपका 5 लाख रुपये तक ही सुरक्षित हैं. बैंक डूबने की स्थिति में इन्शुरन्स स्कीम के तहत मात्र 5 लाख रुपये तक आप अपने पैसे withdraw कर सकते हैं.