एप्पल के आईफोन ने बचाई जान
एप्पल ने iphone 14 series के साथ emergency sos satellite feature को लॉन्च किया है जो लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने कहा है कि जब अलास्का की पहाड़ियों पर खो गया था तब आईफोन की इसी फीचर के कारण वहां से बच पाया और उसकी जान बची।
अलास्का में noorvik से kotzebue जाते समय फंस गया था पीड़ित
कहा गया है कि पीड़ित december 1, 2022 को अलास्का में noorvik से kotzebue जाते समय फंस गया था। उसने तुरंत emergency sos via satellite feature को एक्टिवेट कर दिया। Alaska State Troopers ने अलर्ट की जानकारी मिलते हैं तुरंत जांच अभियान शुरू कर दिया। Northwest Arctic Borough Search and Rescue Coordinator ने पीड़ित को बचाने की कोशिश शुरू कर दी। रेस्क्यू टीम ने उस व्यक्ति को तुरंत ही मांग लिया और उसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।
“जाको राखे साइयां मार सके न कोय”
हालांकि इस मामले में साफ साफ नजर आ रहा है कि एप्पल आईफोन 14 की वजह से ही पीड़ित की जान बची है लेकिन यहां पर “जाको राखे साइयां मार सके न कोय” वाली बात भी सटीक साबित हो रही है। वह जहां पर फंसा था वहां पर Apple satellite feature काम नहीं कर सकता है। कंपनी के मुताबिक एप्पल सैटेलाइट 62° latitude से ऊपर के क्षेत्रों जैसे कि Alaska और कनाडा के उत्तरी भाग में काम नहीं कर सकता है। जहां वह व्यक्ति फंसा था वह 69° latitude के करीब था तो वहां काम करने का सवाल ही नहीं उठता। वहीं टीम का कहना है कि सैटेलाइट के द्वारा दी गई सटीक जानकारी व्यक्ति को बचाने में काफी मददगार साबित हुई है।