देश में एक और टैक्स राहत को मंजूरी दी गई है. लंबे समय में जो लोग भी अपना टैक्स बचाना चाहते हैं उनके लिए आज के समय में विकल्प काफी कम हो चुके हैं ऐसे में सरकार ने एक और नया भी कल लोगों के लिए खोल दिया है जिसके बारे में जानकारी होनी जरूरी है इससे आपके टैक्स के पैसे बचेंगे.

सरकार ने गुजरात के गिफ्ट सिटी में स्थित कंपनियों की तरफ से जारी किए जाने वाले इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (IT)और ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) की यूनिट को कैपिटल गेन टैक्स से छूट दी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया।

इसके तहत इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी (फंड मैनेजमेंट) रेगुलेशन, 2022 के तहत शुरू किए गए इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की किसी भी यूनिट और ईटीएफ की यूनिट को कैपिटल गेन टैक्स से छूट मिलेगी।

इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर के रूप में स्थापित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी को फाइनेंशियल सेक्टर के लिए एक कर-तटस्थ क्षेत्र के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है।

यह कदम आईएफएससी को दुनिया में फाइनेंशियल सर्विसेज का सेंटर बनाने और एक मान्यता प्राप्त शेयर बाजार में नॉन रेसीडेंट इंवेस्टर्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.