Noida International Airport (NIA) से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यह कहा गया है कि NIA से सभी यात्रियों के लिए all-electric taxi service की सुविधा दी जाएगी जिससे उनका आवागमन आसान हो जाएगा। NIA ने इसके लिए Mahindra Logistics Mobility के साथ पार्टनरशिप है।
सप्ताह के सातों दिन दी जाएगी इलेक्ट्रिक टैक्सी की सेवा
यह बताया गया है कि इलेक्ट्रिक टैक्सी की सेवा सप्ताह के सातों दिन दी जाएगी। 24 घंटे यह सेवा मिलेगी यानी कि यात्री कभी भी टैक्सी बुक कर सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं। इस टैक्सी सर्विस के जरिए यात्रियों के लिए premium pick-up और drop-off फैसिलिटी की भी सुविधा दी जा रही है। यानी कि इसकी मदद से यात्रियों की वॉकिंग डिस्टेंस कम किया जा सकेगा।
कहां से कर सकेंगे टिकट की बुकिंग?
यात्री इलेक्ट्रिक टैक्सी की बुकिंग mobile app, website, call center, airline alliances, और airport kiosks से कर सकते हैं। एयरपोर्ट आवागमन के लिए यह अपनी तरह का पहला कैब सर्विस है जिसकी मदद से यात्रियों को आसान सेवाएं प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।