Noise Buds Xero: नॉइस (Noise) कंपनी ने भारत में अपने हाई-एंड ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) Buds Xero को लांच कर दिया है। इनमें कई एडवांस्ड फीचर ऑफर किए गए हैं, जो इस आर्टिकल में नीचे डिटेल में बताए गए हैं और इनकी कीमत को भी साझा किया गया है।
Noise Buds Xero: लाइटवेट डिजाइन और प्रीमियम क्रोम फिनिश
इनमें आपको नॉइस कंपनी की तरफ से लाइटवेट डिजाइन के साथ-साथ प्रीमियम क्रोम डुएल-टोन फिनिश दी गई है। इनमें 12.4mm के ड्राइवर मिलेंगे, जो हाई फिडेलिटी एकॉस्टिक है, PEEK और TITANIUM मटेरियल कॉम्बिनेशन के साथ।
3,999 रूपये इंट्रोडक्टरी में खरीदें
यह TWS क्रोम ब्लैक, क्रोम बैज और क्रोम ब्लू कलर में अवेलेबल है। इनको फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफिशल वेबसाइट से 3,999 रूपये इंट्रोडक्टरी प्राइस में खरीद सकते हैं। जिसकी सेल 8 फरवरी से शुरू होगी। अभी यह प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल है।
हाइब्रिड ऑडियो नॉइस कैंसिलेशन
इसके अंदर आपको 50 डेसिमल तक एडाप्टिव हाइब्रिड ऑडियो नॉइस कैंसिलेशन मिलेगा, जिससे जो कॉल की क्वालिटी है, वह साउंड और एल्गोरिथम से इंप्रूव हो जाएगी। इसमें 50ms तक लो लेटेंसी मोड और इन एयर डिटेक्शन सपोर्ट भी मिलेगा।
AI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट
50 घंटे तक का टोटल प्लेबैक टाइम, AI वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट, फास्ट चार्जिंग और 6 घंटे का प्लेबैक सिर्फ 10 मिनट चार्ज में, हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी, 1 साल की वारंटी, IPX5 स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंस जैसे फीचर ऑफर किए गए हैं।