भारत में लॉंच हुआ नया किफ़ायती स्मार्टफ़ोन
कम क़ीमत में बेहतरीन समर्तफ़ोन लेने का विचार कर रहे हैं तो नोकिया आपके लिए यह काम आसान कर रहा है. दरअसल, भारत में कंपनी ने Nokia C12 Pro लॉंच कर दिया है. यह स्मार्टफ़ोन एक किफ़ायती स्मार्टफ़ोन होगा जो कि बेहद ही कम क़ीमत में ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने हाल ही में 21 मार्च को लॉंच किया है. आइए इस स्मार्टफ़ोन की ख़ासियत और क़ीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या है इस स्मार्टफ़ोन की ख़ासियत?
अगर बात करें इस स्मार्टफ़ोन की ख़ासियत कि तो इसमें 60 हार्ट्स रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. 2 स्टोरेज ऑप्शन के साथ यह स्मार्टफ़ोन लोगों को पसंद आ सकता है. इनमें 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है. इनमें से कोई भी एक आप अपनी पसंद के अनुसार ख़रीद सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह समर्तफ़ोन तीन कलर ऑप्शन लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
क्या है इस स्मार्टफ़ोन की क़ीमत ?
इस समर्तफ़ोन की क़ीमत 6999 से लेकर 7499 रुपये है. यानी कि यह एक किफ़ायती स्मार्टफ़ोन है जिसे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ख़रीद सकते हैं.