पवित्र शहर मक्का में पहुंचा नॉन मुस्लिम
सऊदी के पवित्र शहर मक्का में नॉन मुस्लिम के प्रवेश पर पाबंदी है। अगर कोई प्रवेश की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है। यहां तक कि ऐसे लोगों की मदद में शामिल आरोपियों को भी सजा दी जाती है। लेकिन अभी फिलहाल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नॉन मुस्लिम मक्का का भ्रमण करते दिख रहा है। पूरी दुनिया के सामने वीडियो आते ही हंगामा मच गया और सभी अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
आखिर क्या दिख रहा है वीडियो में?
वीडियो में दिख रहे शख्स बताते हैं कि वह एक पत्रकार हैं और वह यहां की खूबसूरती दिखाना चाहते हैं। वह अपनी कार में यात्रा करते दिख रहे हैं। उनके साथ एक गाइड भी है। सुरक्षित पॉइंट पर उनकी जांच की गई और उन्हें आगे जाने की अनुमति मिली इसके बाद रास्ते में उन्हें क्लॉक टावर दिखा।
अपने वीडियो में उन्होंने यह बताया है कि यहां पर नाम मुस्लिमों के प्रवेश पर पाबंदी है लेकिन उनकी मदद करने वाले शख्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें इस पवित्र शहर में घूमने का मौका दिया है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कई स्थान पर ऐसे बोर्ड लगे हैं जिन पर लिखा है कि गैर मुस्लिमों को जाना मना है।
जब वह अराफात पहुंचे तो आसपास के लोगों को उन पर शक होने लगा। थोड़ी देर बाद वह अपने कार में वापस लौट आए और वहां से चले गए। वीडियो का अधिकांश हिस्सा हिब्रू भाषा में है। साथ ही अंग्रेजी भी इस्तेमाल की गई है।
अब जाहिर सी बात है कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करके और अधिकारियों को चूना लगाकर अपनी इस यात्रा में सफल होने के बाद चारों तरफ उनकी आलोचना होनी शुरू हो गई है।
वीडियो में दिख रहे शख्स कौन हैं?
वीडियो में इसराइली पत्रकार Gil Tamary दिख रहे हैं जो इसराइल के चैनल 13 के लिए काम करते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह अमेरिकी नागरिक हैं। उनके साथ वह व्यक्ति है जिसने उन्हें प्रवेश में मदद की।
आखिर ऐसा क्यों किया Gil Tamary ने?
टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में इसका प्रसारण किया तब सभी तरफ नियमों के उल्लंघन को लेकर किडकिड़ी हो गई। हालांकि, Gil Tamary ने कहा है कि इस वीडियो का मकसद पवित्र मक्का की खूबसूरती लोगों के सामने लाना और इस्लाम की सुंदरता सभी को दिखाना है। इस यात्रा को लेकर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है और कहा है कि उनका मकसद मक्का की अहमियत बताना था।
Disclaimer: I would like to reiterate that this visit to Mecca was not intended to offend Muslims, or any other person. If anyone takes offense to this video, I deeply apologize. The purpose of this entire endeavor was to showcase the importance of Mecca and the beauty
…. https://t.co/aAxipctRrG— גיל תמרי (@tamarygil) July 19, 2022
अधिकारी भड़के
हालांकि इसराइल के क्षेत्रीय सहयोग मंत्री इसावी फ्रेज ने इसके लिए माफ़ी मांगते हुए इसे एक बेवकूफ़ी भरा कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि रेटिंग्स के लिए ऐसी रिपोर्ट चलाना गैर-ज़िम्मेदाराना और घातक है।
सऊदी पुलिस ने दी चेतावनी
इधर मक्का पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर किसी को सऊदी में प्रवेश चाहिए तो सभी ENTRY गाइडलाइंस का पालन करना होगा। नियमों के उल्लंघन पर कानून के अनुसार आरोपी को सख्त सजा जरूर दी जाएगी। इस मामले में दोनों आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है।
Makkah Police: Referring a Citizen to Public Prosecution After Transferring, Facilitating Entry of a (Non-Muslim) Journalist with U.S. National to Makkah by Passing through a Path Dedicated for Muslims only.https://t.co/4re55bbDc4#SPAGOV
— SPAENG (@Spa_Eng) July 22, 2022