Nord CE 4 5G smartphone जल्द ही भारत में होगा लॉन्च

OnePlus अपना नया Nord CE 4 5G smartphone जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है। इस बात की जानकारी दी गई है कि नया स्मार्टफोन 1 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन अभी फिलहाल मार्केट में मौजूद ₹30,000 प्राइस सेगमेंट के स्मार्ट फोन Nothing Phone 2a, Realme 12 Pro+, Redmi Note 13 Pro+ को टक्कर देता नजर आएगा।

क्या हो सकता है इस स्मार्टफोन का फीचर?

OnePlus Nord CE 4 5G smartphone के कई फीचर्स की जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन में 100W SUPERVOOC fast charging सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 8GB of LPDDR4x RAM और 256GB UFS 3.1 storage भी दिया जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में microSD card के साथ 1TB support भी दिया गया है।

यह स्मार्टफोन कम से कम दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है और OxygenOS UI बेस्ड Android 14 operating system पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप हो सकता है।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment