यात्रियों की कैपेसिटी में बढ़ोतरी की घोषणा
रमजान के दौरान यात्रियों की कैपेसिटी में बढ़ोतरी की बात कही गई बातों। एयरलाइन ने इस बात की जानकारी दी है कि Flynas airline की कैपेसिटी को 25% तक बढ़ा दी जाएगी। रमजान के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 1.2 million seats प्रदान किया जा सकेगा। इस बात की जानकारी दी गई है कि Flynas एयरलाइन की तरफ के द्वारा पिछले 2 सालों में 100 फीसदी तक क्षमता बढ़ाई गई है।
एयरलाइन ने एयरक्राफ्ट की कैपेसिटी को बढ़ाया
एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि A320neo aircraft की कैपेसिटी को 73% तक बढ़ा दिया गया है। यानी कि प्लेन की संख्या को 46 तक बढ़ा दिया जाएगा। National Civil Aviation Strategy के तहत यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्लेन की संख्या बढ़ा दी जाएगी। वहीं जेद्दाह और Berlin के बीच भी तीन साप्ताहिक विमानों का संचालन किया जायेगा।
बताते चलें Flynas की तरफ 70 domestic और international destinations के लिए करीब 1,500 weekly flights का संचालन किया जाता है।