इस लिस्ट में पहला पासवर्ड तो password ही है। आपको सुनकर हैरानी होगी कि 2022 में भारत का यह सबसे कॉमन पासवर्ड था। इस पासवर्ड को एक सेकेंड से भी कम वक्त में तोड़ा जा सकता है। दूसरा सबसे कमजोर पासवर्ड 123456 है जिसे तोड़ना सबसे आसान है।
आजकल साइबर क्राइम की खबरें लगातार बढ़ रही हैं, हर रोज एक नया तरीके साइबर फ्रॉड सामने आ रहा है। फ्रॉड्स की इतनी खबरें आने के बावजूद भी लोग आसान और सेकेंडों में टूट जाने वाले पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मामले में भारत की हालत तो सबसे बुरी है। NordPass कपंनी ने हाल ही में 20 ऐसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी है, जिसे भारतीय लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी NordPass की जारी लिस्ट मे से कोई भी पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत उसे बदल दीजिए। आइए हम आपको आज इन पासवर्ड की लिस्ट दिखाते हैं।
भारत में सबसे फेमस पासवर्ड
anmol123
sahilji1
kapil*1234
भारत में यूज होने वाले टॉप-20 कॉमन पासवर्ड
password
123456
12345678
bigbasket
123456789
pass@123
1234567890
anmol123
abcd1234
googledummy
admin
Admin@123
India@123
admin@123
Pass@1234
Abcd@1234
Welcome@123
Abcd@123
admin123
administrator