Nothing Phone (2a): नथिंग कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को MWC 2024 (Mobile World Congress) में अनवेल कर सकती है? जो की बार्सिलोना में होगा 27 फरवरी 2024 को, इस अपकमिंग स्मार्टफोन को TUV सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा भी गया है।
Nothing Phone (2a) में मिलेगी 45 वॉट फास्ट चार्जिंग
कंपनी के इस अपकमिंग डिवाइस में ग्लिफ लाइट सिस्टमम (Glyph Light System) भी दिया जाएगा और 50 समरगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 45 वॉट (45W) की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
₹30,000 के अंदर प्राइस रेंज
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला ऐसा डिवाइस होगा जिसे कंपनी ₹30,000 के अंदर प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है। फोन में 6.7 इंच का एमोलेड (AMOLED) 120 हर्ट्ज (120Hz) रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी।
4,290 mAh की बैटरी मिल सकती है?
फोन में 4,290 mAh की बैटरी मिल सकती है जो 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड होगा और नथिंग ऑपरेटिंग सिस्टम 2.5 दिया जाएगा। इसके साथ ही 8GB और 128GB, 12GB और 256GB वाले वेरिएंट अवेलेबल होंगे।