Jio Family Recharge pack. घर में अगर आपके पास तीन से चार मोबाइल नंबर हैं तो आप उसके लिए अलग-अलग रिचार्ज करने के बजाय अब जिओ का फैमिली प्लान ले सकते हैं जिसके तहत महज एक रिचार्ज नहीं सबके मोबाइल नंबर एक्टिव रहेंगे और सब पर असीमित कॉलिंग तथा डाटा की सुविधा भी मिलेगी.

 

घरेलू तौर पर हर महीने होने वाले मोबाइल खर्चे को कम करने में इस Jio Recharge Pack के जरिए काफी आसानी होगी और महा आज एक रिचार्ज पर ही चार मोबाइल नंबर एक्टिव रह सकेंगे.
  • 699 रुपये वाला प्लान:
    • 100जीबी डेटा, डेटा लिमिट समाप्त होने पर 1जीबी के लिए 10 रुपये।
    • प्रति अडिशनल सिम के लिए प्रति माह 99 रुपये, हर सिम पर 5GB अतिरिक्त डेटा।
    • अनलिमिटेड 5G डेटा, देशभर में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग।
    • नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम, जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस।

 

  • 1499 रुपये वाला प्लान:
    • 300जीबी डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, डेटा रोलओवर बेनिफिट 500जीबी तक।
    • रोज 100 फ्री एसएमएस, हर दिन अनलिमिटेड कॉलिंग।
    • नेटफ्लिक्स (मोबाइल), अमेजन प्राइम, जियो टीवी, जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस।

 

यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि जिओ के पोस्टपेड प्लान में जो भी प्लान आपको दिया जाता है उसके अतिरिक्त आपसे जीएसटी भी लिया जाता है जिसके वजह से आपके कल प्लेन की कीमत 18% और ज्यादा होती हैं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment