रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा जारी नए दिशा-निर्देश के मुताबिक अब तक चार यात्रियों को हैला वैन(दुबई टैक्सी) में यात्रा करने की अनुमति दे दी गई हैं। ये टैक्सी केरेम ऐप पर बुक की जाती है। बता दे पहले इसमें जारी नियम के तहत हर टैक्सी यात्रा में सिर्फ दो लोगं को बैठने की इजाजत थी।
गौरतलब है कि हैला वैन टैक्सियों में मौजूद यात्री बैठने की दो पंक्तियों के तहत चार यात्री यानी हर पंक्ति दो बैठ सकते हैं। बशर्ते इसके तहत उन्हें सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी और मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
बता दे शहर में सड़क पर सीमित दुबई टैक्सी वैन उपलब्ध होने के साथ, केरेम ऐप पर बुकिंग से सवारियों को अपने कर्मियों को अपने घरों के आराम से सवारी करने की अनुमति दे सकते हैं।
वहीं इस मामले पर हैला के सीईओ क्लेमेंस ड्यूटेट्रे ने कहा है कि “हम इस सकारात्मक कदम की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं और आशा करते है कि यह हमारे उन सवारों के लिए यात्रा को थोड़ा सरल बना सकता है जिन्हें समूहों में यात्रा करने की आवश्यकता है, चाहे वे मित्र हों या परिवार।”
एक नजर पूरी खबर
- सरकार ने कोरोनाकाल में लगाये इस नियम से हटाया प्रतिबंध
- टैक्सी कामगारों के लिए जारी की नई जरूरी सूचना
- अब एक साथ यात्रा कर सकते हैं चार लोग
GulfHindi.com