जम्मू-कश्मीर की प्रीमियम चेरी अब विदेशी बाजारों में भी धूम मचा रही है. हाल ही में कश्मीर की प्रीमियम चेरी की खेप सऊदी अरब और यूएई के लिए रवाना की गई है. इससे कश्मीर के बागवानों को बेहतर कीमत और बड़ा बाजार मिलने की उम्मीद है. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर लिखा कि हमारे चेरी किसानों के लिए एक बड़ा बाजार खुल गया है और उन्हें अब अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा.
आपको बता दें कि चेरी की खेप को भारतीय रेलवे की पार्सल वैन के माध्यम से जम्मू-कटड़ा से मुंबई भेजा गया. कश्मीर से ट्रकों के माध्यम से चेरी को कटरा रेलवे स्टेशन पर लाया गया था. फिर यहां से पार्सल के माध्यम से फल को बांद्रा भेजा गया था. इस पहली खेप में 24 टन चेरी को बांद्रा भेजा गया है. इससे पहले सड़क मार्ग से चेरी देश के विभिन्न बाजारों तक पहुंचती थी.
इससे ना केवल उत्पाद की गुणवत्ता पर असर पड़ता था, बल्कि आर्थिक रूप से भी काफी महंगा होता था. कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे आने वाले समय में सेब, केसर और अखरोट जैसे अन्य कश्मीरी उत्पादों को भी अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा.




