इजरायल और ईरान के बीच तनाव को देखते हुए यूएई ने तत्काल सीजफायर की अपील की है. साथ ही बढ़ते टकराव को क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए खतरा बताया है. UAE के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जाएद अल-नाहयान ने कहा “राजनीतिक और कूटनीतिक समाधान के अलावा कोई विकल्प नहीं है. संघर्ष का विस्तार सीमाओं से बाहर तक हो सकता है — और इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग
शेख अब्दुल्ला ने संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इस मुद्दे पर तत्काल कदम उठाने की अपील की ताकि:
-
हिंसा पर तुरंत रोक लगाई जा सके
-
तनाव को कूटनीतिक तरीके से कम किया जा सके
-
वैश्विक शांति और सुरक्षा पर इसके प्रभाव को कम किया जा सके.
“ग़ैर-जिम्मेदार और ग़लत आकलन” की चेतावनी
UAE ने यह भी कहा कि बिना सोचे-समझे उठाए गए कदम या गलत निर्णय पूरे क्षेत्र को युद्ध की ओर ले जा सकते हैं. “UAE का मानना है कि सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करना चाहिए, संवाद को प्राथमिकता देनी चाहिए, और संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए.”
UAE ने की इस्राइली हमलों की निंदा
UAE ने शुक्रवार से ईरान पर शुरू हुए इस्राइली हवाई हमलों की निंदा की है, जिनका लक्ष्य:
-
परमाणु ठिकाने
-
सैन्य अधिकारी
-
खुफिया प्रमुख
-
परमाणु वैज्ञानिक बने हैं. जवाब में ईरान ने इजरायल के तेल अवीव, हाइफ़ा और रिशोन लेज़ियन जैसे शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं.




