इन दिनों IRCTC  यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन टूरिज्म पर ज़्यादा ज़ोर दे रहा है IRCTC ने एक शानदार पैकेज लंच किया है अगर आपयात्रा करने का शौक़ रखते है तो ये आप के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है IRCTC ने पुरा गंगासागर यात्रा का एक शानदार पैकेज लांच किया है।17500 रुपए मात्र में आप को आईआरसीटीसी 9 रात और 10 दिन का सफर कराएगा। इस सफर में आप आगरा से अयोध्या, बैद्यनाथ, गंगासागर, गया, कोलकाता, कोनार्क, पुरी वारानसी तक की यात्रा करेंगे।

4 दिसंबर 2023  से इसकी शुरुआत आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से होगी। इसकी बुकिंग  आप www.irctctourism.com bharatgaurav से कर सकते हैं।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क कर सकते है:

लखनऊ– 8287930913/8287930909/8287930902

कानपुर– 8595924298/ 8287930930

प्रयागराज : 8287930935 / 8595924294

वाराणसी: 8595924274 / 8595924293

आगरा– 7906870378

ग्वालियर– 8595924299

झांसी– 8595924300 /8595924291

मथुरा– 8171606123

इस पैकेज में 2 एसी, 3 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में एक/दो/तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-17500/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेजका मूल्य रुपए 16400 है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवंनॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था रहेगी।

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रुपए -28350 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेजका मूल्य रुपए -27010 /- है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉनएसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रुपए 37300 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेजका मूल्य -35710 /- है। (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्टकी व्यवस्था)

इस पैकेज की बुकिंग  जो पहले आया वो पहले पाया वाले आधार पर हो जाए गी। इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थितआईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

इन सभी मंदिरों के दर्शन  कर सकेगे 

बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह, विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर,गंगासागर , काली मंदिर, कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी , रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और विभिन्न मंदिर अयोध्या

उतरने/चढने के स्टेशन होगा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, तथा काशी/बनारस।

यात्रा तिथिदिनांक 4 दिसंबर 2023 से आगरा कैंट से शुरू होगी और 13 दिसंबर 2023 तक 9 रात और 10 दिन तक चलेगी

श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं0 767- 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें)एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें)

आईआरसीटीसी ने अधिक से अधिक यात्रियों को लुभाने के लिए इस यात्रा के लिए ईएमआई का भी ऑपशन रखा है। आप 849 रुपए हर महीने भुगतान करके भीइन पैराणिक महत्व के शहरों का सफर आसानी से कर सकते हैं।

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के इस सफर को आईआरसीटीसी यादगार बनाने की हर संभव कोशिश कर रहा है। यही कारण है कि देशविदेश में घूमने के लिएअलगअलग किफायती टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए यह शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।

Serving Arab, India Live News Updates since 2018. You can share your feedback, requests on gulfhindi@gulfhindi.com

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.